Wednesday, April 8, 2020

o maa ओ मां

लोरी सुनाती हो या अपनी गोद का झूला बनाती हो
 या बाहों में लेकर चक्कर लगाती हो
ओ मा यह तो बताओ ,तुम अपनी बेटी को कैसे सुलाती हो।

खरगोश जैसा मुंह बनाती हो या बंदर जैसा हूं- हूं चिल्लाती हो
या बेटी के सामने नाचती गुनगुनाती हो
ओ मां यह तो बताओ तुम अपनी  रोती  बेटी को कैसे चुप कराती हो।

आंखें फाड़ के डराती हो या धीमे-धीमे से पूचकारती हो
मार के रुलाती हो या गुदगुदी लगाती हो
ओमा यह तो बताओ अपनी भूखी बेटी को खाना कैसे खिलाती हो।

नन्हें पैरों को चूम के या हाथों में लेकर  झूमके
खेलते हुए देख के या उसकी हंसी में हंस के
ओ मां यह तो बताओ तुम अपनी बिटिया से प्यार कैसे जताती हो।

ओमा इस दुष्ट समाज को देखकर, अपनी बिटिया के भविष्य के बारे में सोच कर
यह तो बताओ कि तुम और क्या-क्या करती हो

Subhash...

No comments:

Post a Comment

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...