मोदी जी का यह आवाहन बहुत ही सफल रहा देश के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हर मजहब और जाति के लोग एकता प्रदर्शित करने हेतु अपने अपने घरों में इस प्रकाश आवाहन को उत्सव बना दिया। इस पूरे प्रकाश उत्सव के दौरानमूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग यानी की आपस में दूरी का लोगों ने विशेष ख्याल रखा। इस समय संपूर्ण भारत पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक दिखा।
देशभर के नेता पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मोदी जी के इस आह्वान ने उनका समर्थन किया एवं दिए जलाएं।हमारे देश के वीर जवानों ने चाहे वह भारतीय सेना हो या फिर पैरामिलिट्री फोर्स को उन्होंने भी दीप जलाकर अपनी शक्ति प्रदर्शित की।
यह अद्भुत नजारा था कि वह मुस्लिम परिवार जो कभी भी अपने घरों में दीपक नहीं जलाते थे आज वह भी एक कदम आगे आए और अपने घरों में टॉर्च मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी एकता व देश के प्रति प्रेम प्रदर्शित किया।
आज जितना जोश और जिद्दी एकता हमने इस दीपू उत्सव के साथ दिखाई है निश्चित ही हमें अपने ऊपर अपने देशवासियों के ऊपर विश्वास हो गया है कि इस कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ यह युद्ध हम जरूर जीतेंगे।
Subhash
#9baje9minute
No comments:
Post a Comment