Friday, March 27, 2020

LIVE Status of CORONAVIRUS cases in INDIA

INDIA COVID-19 

CONFIRMED [+1] 724
ACTIVE [+1] 658
RECOVERED [+0] 50
DECEASED [+0] 16
27 STATES/UTS AFFECTED
STATE/UT
C
A
R
D
KERALA13712611-
MAHARASHTRA12512113
KARNATAKA555032
TELANGANA45441-
GUJARAT4340-3
UTTAR PRADESH423111-
RAJASTHAN40373-
DELHI362961
PUNJAB3332-1
HARYANA322111-
TAMIL NADU292711
MADHYA PRADESH2019-1
JAMMU AND KASHMIR141211
LADAKH1313--
ANDHRA PRADESH11101-
WEST BENGAL109-1
BIHAR76-1
CHANDIGARH77--
CHHATTISGARH66--
UTTARAKHAND55--
GOA33--
HIMACHAL PRADESH32-1
ODISHA33--
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS122--
MANIPUR11--
MIZORAM11--
PUDUCHERRY11--

Thursday, March 26, 2020

LIVE Status of CORONAVIRUS cases in India

27 STATES/UTS AFFECTED


LIVE STATUS COVID - 19 CASES INDIA




CONFIRMED

[+36]

693

ACTIVE

[+32]

635

RECOVERED

[+2]

45

DECEASED

[+2]

13







STATE/UT
CONFIRMED
ACTIVE
RECOVERED
DEATHS
MAHARASHTRA3125312212
KERALA1181126-
KARNATAKA45545032
TELANGANA3443431-
GUJARAT543541-2
UTTAR PRADESH44243111-
RAJASTHAN2402373-
DELHI13612961
PUNJAB233232-1
HARYANA312011-
TAMIL NADU262411
MADHYA PRADESH520519-1
LADAKH1313--
JAMMU AND KASHMIR11101-
ANDHRA PRADESH1091-
WEST BENGAL11019-1
CHANDIGARH77--
BIHAR2625-1
CHHATTISGARH3636--
UTTARAKHAND55--
GOA33--
HIMACHAL PRADESH32-1
ODISHA22--
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS1111--
MANIPUR11--
MIZORAM11--
PUDUCHERRY11--
TOTAL36693366354513







Monday, March 23, 2020

Corona कैसे फैलता है !

भारत और विश्व के लिए कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है।जहां भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 400 वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा साढे तीन लाख ज्यादा से भी पहुंच चुका है। वहीं भारत में अब तक * वायरस से 8 मौतें एवं दुनिया में 15हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत अभी कोरोना वायरस के संक्रमण क्रम में दूसरे पायदान पर हैं अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो जल्दी यह तीसरे एवं चौथे पायदान भी पहुंच जाएगा आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं-

*कोरोना और लाकडाउन*

राजस्थान के भीलवाड़ा में
केरल के कुछ क्षेत्रों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है।


अच्छी बात यह है कि मध्यप्रदेश में यह स्टेज 1से 2 तक है।


ये स्टेज क्या होती हैं?

पहली स्टेज

विदेश से नवांकुर आया। एयरपोर्ट पर उसको बुखार नहीं था। उसको घर जाने दिया गया। पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 14 दिन तक अपने घर में कैद रहेगा। और बुखार आदि आने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करेगा।
घर जाकर उसने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया।
वह घर में कैद रहा।
यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी।

नवांकुर की मम्मी ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में... मैं गरम गरम् परोस दूं।

नवांकुर ने मना कर दिया।

अगली सुबह मम्मी ने फिर वही बात कही। इस बार नवांकुर को गुस्सा आ गया। उसने मम्मी को चिल्ला दिया। मम्मी की आंख में आंसू झलक आये। मम्मी बुरा मान गयीं।

नवांकुर ने सबसे अलग थलग रहना चालू रखा।

6-7वें दिन नवांकुर को बुखार सर्दी खांसी जैसे लक्षण आने लगे। नवांकुर ने हेल्पलाइन पर फोन लगाया। कोरोना टेस्ट किया गया। वह पॉजिटिव निकला।
उसके घर वालों का भी टेस्ट किया गया। वह सभी नेगेटिव निकले।
पड़ोस की 1 किमी की परिधि में सबसे पूछताछ की गई। ऐसे सब लोगों का टेस्ट भी किया गया। सबने कहा कि नवांकुर को किसी ने घर से बाहर निकलते नही देखा। 
चूंकि उसने अपने आप को अच्छे से आइसोलेट किया था इसीलिए उसने किसी और को कोरोना नहीं फैलाया।
नवांकुर जवान था। कोरोना के लक्षण बहुत मामूली थे। बस बुखार सर्दी खांसी बदन दर्द आदि हुआ। 7 दिन के ट्रीटमेंट के बाद वह बिल्कुल ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आ गया।

जो मम्मी कल बुरा मान गईं थीं, वो आज शुक्र मना रहीं हैं कि घर भर को कोरोना नहीं हुआ।


यह पहली स्टेज जहां सिर्फ विदेश से आये आदमी में कोरोना है। उसने किसी दूसरे को यह नहीं दिया।
*******************************

स्टेज 2-  राजू में कोरोना पॉजिटिव निकला।
उससे उसकी पिछले दिनों की सारी जानकारी पूछी गई। उस जानकारी से पता चला कि वह विदेश नहीं गया था। पर वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। वह परसों गहने खरीदने के लिए एक ज्वेलर्स पर गया था। वहां के सेठजी हाल ही में विदेश घूमकर लौटे थे।


सेठजी विदेश से घूमकर आये थे।उनको एयरपोर्ट पर बुखार नहीं था। इसी कारण उनको घर जाने दिया गया। पर उनसे शपथ पत्र भरवा लिया गया, कि वह अगले 14 दिन एकदम अकेले रहेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे। घर वालों से भी दूर रहेंगे।
विदेश से आये इस गंवार सेठ  ने एयरपोर्ट पर भरे गए उस शपथ पत्र की धज्जियां उड़ाईं।
घर में वह सबसे मिला।
शाम को अपनी पसंदीदा सब्जी खाई।
और अगले दिन अपनी ज्वेलेरी दुकान पर जा बैठा। (पागल हो क्या! सीजन का टेम है, लाखों की बिक्री है, ज्वेलर साब अपनी दुकान बंद थोड़े न करेंगे)

6वें दिन ज्वेलर को बुखार आया। उसके घर वालों को भी बुखार आया। घर वालों में बूढ़ी मां भी थी।
सबकी जांच हुई। जांच में सब पॉजिटिव निकले।

यानि विदेश से आया आदमी खुद पॉजिटिव।
फिर उसने घर वालों को भी पॉजिटिव कर दिया।

इसके अलावा वह दुकान में 450 लोगों के सम्पर्क में आया। जैसे नौकर चाकर, ग्राहक आदि।
उनमें से एक ग्राहक राजू था।


सब 450 लोगों का चेकअप हो रहा है। अगर उनमें किसी में पॉजिटिव आया तो भी यह सेकंड स्टेज है।

डर यह है कि इन 450 में से हर आदमी न जाने कहाँ कहाँ गया होगा। 


कुल मिलाकर स्टेज 2 यानी कि जिस आदमी में कोरोना पोजिटिव आया है, वह विदेश नहीं गया था। पर वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। 
*******************************

स्टेज 3

रामसिंग को सर्दी खांसी बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया, वहां उसका कोरोना पॉजिटिव आया। 
पर रामसिंग न तो कभी विदेश गया था।
न ही वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। 

यानि हमें अब वह स्रोत नहीं पता कि रामसिंग को कोरोना आखिर लगा कहाँ से??

स्टेज 1 में आदमी खुद विदेश से आया था।

स्टेज 2 में पता था कि स्रोत सेठजी हैं। हमने सेठजी और उनके सम्पर्क में आये हर आदमी का टेस्ट किया और उनको 14 दिन के लिए अलग थलग कर दिया।


स्टेज 3 में आपको स्रोत ही नहीं पता।

 स्रोत नहीं पता तो हम स्रोत को पकड़ नहीं सकते। उसको अलग थलग नहीं कर सकते।
वह स्रोत न जाने कहाँ होगा और अनजाने में ही कितने सारे लोगों को इन्फेक्ट कर देगा।

*स्टेज 3 बनेगी कैसे?*

सेठजी जिन 450 लोगों के सम्पर्क में आये। जैसे ही सेठजी के पॉजिटिव होने की खबर फैली, तो उनके सभी ग्राहक,नौकर नौकरानी, घर के पड़ोसी, दुकान के पड़ोसी, दूध वाला, बर्तन वाली, चाय वाला....सब अस्पताल को दौड़े। 
सब लोग कुल मिलाकर 440 थे।
10 लोग अभी भी नहीं मिले।
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको ढूंढ रही है।
उन 10 में से अगर कोई किसी मंदिर आदि में घुस गया तब तो यह वायरस खूब फैलेगा।
यही स्टेज 3 है जहां आपको स्रोत नहीं पता।


*स्टेज 3 का उपाय*
14 दिन का lockdown
कर्फ्यू लगा दो।
शहर को 14 दिन एकदम तालाबंदी कर दो।
किसी को बाहर न निकलने दो।

इस तालाबंदी से क्या होगा??

हर आदमी घर में बंद है।
जो आदमी किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आया है तो वह सुरक्षित है।
जो अज्ञात स्रोत है, वह भी अपने घर में बंद है। जब वह बीमार पड़ेगा, तो वह अस्पताल में पहुंचेगा। और हमें पता चल जाएगा कि अज्ञात स्रोत यही है।

हो सकता है कि इस अज्ञात श्रोत ने अपने घर के 4 लोग और संक्रमित कर दिए हैं, पर बाकी का पूरा शहर बच गया।

अगर LOCKDOWN न होता। तो वह स्रोत पकड़ में नहीं आता। और वह ऐसे हजारों लोगों में कोरोना फैला देता। फिर यह हजार अज्ञात लोग लाखों में इसको फैला देते। इसीलिए lockdown से पूरा शहर बच गया और अज्ञात स्रोत पकड़ में आ गया।

*क्या करें कि स्टेज 2, स्टेज 3 में न बदले।*
Early lockdown यानी स्टेज 3 आने से पहले ही तालाबन्दी कर दो।
यह lockdown 14 दिन से कम का होगा।

उदाहरण के लिए
सेठजी एयरपोर्ट से निकले
उनने धज्जियां उड़ाईं।
घर भर को कोरोना दे दिया।
सुबह उठकर दुकान खोलने गए।
(गजब आदमी हो यार! सीजन का टेम है, लाखों की बिक्री है, अपनी दुकान बंद कैसें कर लें)

पर चूंकि तालाबंदी है।
तो पुलिस वाले सेठजी की तरफ डंडा लेकर दौड़े।
डंडा देख सेठजी शटर लटकाकर भागे।

अब चूंकि मार्किट बन्द है।
तो 450 ग्राहक भी नहीं आये।
सभी बच गए।
राजू भी बच गया।
बस सेठजी के परिवार को कोरोना हुआ।
6वें 7वें दिन तक कोरोना के लक्षण आ जाते हैं। विदेश से लौटे लोगों में लक्षण आ जाये तो उनको अस्पताल पहुंचा दिया जायेगा। और नहीं आये तो इसका मतलब वो कोरोना नेगेटिव हैं।

Friday, February 28, 2020

जब तुम मिलने आओगी ,बोलो क्या कहर बरपाओगी

बोलो तुम क्या करोगी!


तुमने जो वादा किया था मैं निभाने का वक्त आ गया

कहा था मिलने को तो मिलने का वक्त आ गया।

मिलोगी या हर बार की तरह इस बार भी कोई बहाना बना कर चली जाओगी

बोलो क्या करोगी,

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


मैं तुमको लेने आऊंगा या तुम खुद चल कर आओगी

साफ स्पष्ट शब्दों में कह दो

सीधे-सीधे मिलने आओगी या वही पुराने नखरे दिखलाओगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


सीधी सिंपल बनकर आओगी या हाई हील लगाओगे

पूरे कपड़े पहने होगी या कटे-फटे दिखलाओगी

चेहरा सादा सिंपल होगा या मेकअप पोत के आओगी

बोलो क्या सिंगार रचाओगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


कहीं मुझे ले जाओगी या खड़े-खड़े बातें निपटाओगी

गाड़ी वाड़ी लगवाओगी या पदयात्रा  करवाओगी

कुछ मुझे खिलाओगे या खाली पेट ही पूजा करवाओगी

बोलो और क्या कहर बरपाओगी जब तुम मिलने आओगी।।


हाथ थाम के चलोगी मेरा या दूरियां बनाओगी

कदमों से कदम मिलाओगी या न‌ई ताल  सिखलाओगी

कुछ दूर तो हाथ थाम के चल लेना, तड़पता छोड़ मुझे चली जाओगी

फिर ना जाने कब मिलने आओगी।।

और फिर जब तुम मिलने आओगी कुछ नया कहर बरपाओगी।।

बोलो तुम क्या करोगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


Subhash.. कहत कवि

Sunday, February 9, 2020

Corona-Virus ,All you need to Know


So far near about 1400 people had been killed by the virus throughout the world and America Japan witnessed their citizens to die by the coronavirus and 1716 medical staff who deployed to look after infected people has founded infected by coronavirus.Recently in Kerala 1 student returned from China has been found affected by the coronavirus now he is in dedicated hospitals created by the government to deal with this deadly virus.
What is coronavirus
This coronavirus which is also known as the N-COV Noble Corona. virusThis is a micro organism which is founded in the animals  but it does not cause any harm to animal and human. It means when human eat flesh or any animal then it also comes in our body .sofar it was not harmful for the human as well ,but this coronavirus changed its biological structure and become a deadly virus to human. It was firstly identified in wuhan . This virus causes acute respiratory disease and capable of spreading from person to person. The incubation period ranges from 4 to 14 days, incubation period time from exposure to onset of symptoms.
Symptoms
Symptoms of infection of virus includes fever coughing and breathing difficulties. There is not any vaccine available or antivirus available for this virus and investigation is continue.

Precaution is best cure
Wash your hands frequently

Wash your hands frequently with soap and water or use an alcohol-based hand rub if your hands are not visibly dirty.

Practicerespiratory hygiene

Whencoughingand sneezing, cover mouth and nose with flexed elbow or tissue – discard tissue immediately into a closed bin and clean your hands with alcohol-based hand rub or soap and water.

Practicerespiratory hygiene

When coughing and sneezing, cover mouth and nose with flexed elbow or tissue – discard tissue immediately into a closed bin and clean your hands with alcohol-based hand rub or soap and water.

Maintainsocial distancing

Maintain at least 1 metre (3 feet) distance between yourself and other people, particularly those who are coughing, sneezing and have a fever.

Avoidtouching eyes, nose and mouth

Why? Hands touch many surfaces which can be contaminated with the virus. If you touch your eyes, nose or mouth with your contaminated hands, you can transfer the virus from the surface to yourself.

Ifyou have fever, cough and difficulty breathing, seek medical care early

Tell your health care provider if you have traveled in an area in China where 2019-nCoV has been reported, or if you have been in close contact with someone with who has traveled from China and has respiratory symptoms

youhave mild respiratory symptoms and no travel history to or within China

If you have mild respiratory symptoms and no travel history to or within China, carefully practice basic respiratory and hand hygiene and stay home until you are recovered, if possible.

Asa general precaution, practice general hygiene measures when visiting live animal markets, wet markets or animal product markets

Ensure regular hand washing with soap and potable water after touching animals and animal products; avoid touching eyes, nose or mouth with hands; and avoid contact with sick animals or spoiled animal products. Strictly avoid any contact with other animals in the market (e.g., stray cats and dogs, rodents, birds, bats). Avoid contact with potentially contaminated animal waste or fluids on the soil or structures of shops and market facilities.

Avoidconsumption of raw or undercooked animal products

Handle raw meat, milk or animal organs with care, to avoid cross-contamination with uncooked foods, as per good food safety practices.

Where Coronavirus Came from
it is clear that coronavirus has came from any animal which is eaten by the people of the China especially at wuhua  area of China. Some scientist says that this coronavirus entered into human body from the snakes and other says that it came from the bat.

Effeacts
Death toll and infection 
Till now it is reported that more than 815death has been registered only in China by the infection of coronavirus and more than 40000 infected people has been detected sofar .Death rate of this virus is more than 2% because there are more than 37000 infected people and death toll is more than 814 at this time.
China Japan Thailand Germany United State of America Hong Kong India and other more than 28 countries has been affected by this deadly virus.
Tourism 
After the detection of the coronavirus tourism industry has been affected very drastically mostly the to read industry of the China because of the fear of the coronavirus infection people are avoiding to visit China also government of the many countries has issued advisory to their people to not to visit China. Ships and air travel all are in close watch of government agencies and no one can leave airport or dockyards without screening of the coronavirus test.
Economy
It is estimated that this effect of the coronavirus there would be near about 70 billion dollars loss to the China hence government has stopped many production activities and export import business to stop spreading of the coronavirus. And if we talk about the world it will be more than 130 billion dollar. And the GDP of China will be down bye 1.5 to 2%.
Coronavirus a biological weapon
Present International scenario it's very clear that there is trade war between USA and China USA which is the world's biggest economy with the GDP of more than 20 trillion dollar on the other hand China is the second biggest economy of the world with the size of more than 11 trillion dollar but the growth of China is very fast as compared to the USA economy so there is possibility that there is involvement of American continent Nation to use a biological weapon so that China's leadership in international trade could be compromised.
Corona virus and India
So far there is only one direction of coronavirus which is found in Kerala who was a Chinese student. Recently a team of Indian doctors and a plane of air India taken off to take back Indian person who are living wuhan . And they all are kept in dedicated isolated hospital which is being run by the army forces medical college. India is a highly populated country we need to take very high standard measures stop this spreading of this deadly virus.

Monday, February 3, 2020

Aapka Rabish kumar


लोगों को नकारात्मकता देखने की इतनी आदत हो चुकी है कि हर एक सकारात्मक चीज को भी हर एक जश्न की विषय वस्तु को भी किस प्रकार से नकारात्मकता मैं परिवर्तित किया जा सकता है इसका बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण इस छोटे से व्यंग में छुपा हुआ है।

भले हमने 5-0 से न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया हो लेकिन आज एक बार फिर से हम भारतीय समाज और संस्कार की परिपाटी पर बुरी तरह असफल हुए हैं। जिस न्यूज़ीलैंड के यहां इतने दिन हम मेहमान बनकर रहें, घूमें फिरे, खाया पिया उसे हमने क्या दिया? हमने अपने मेजबान को बर्बरता पूर्वक रौंद दिया। क्या हमारी भूख इतनी बढ़ गई है की सीरीज जीतकर भी आखिरी के दो मैच नहीं हार सकते? देश का युवा इसपर सरकार से सवाल पूछने के बजाय जश्न मना रहा है।

जीत की खुमारी में डूबे हुए लोग भविष्य के भयानक मंजर को नहीं देख पा रहे हैं। जिन गेंदबाज़ों को हमारे खिलाड़ियों ने धोया या जिन बल्लेबाज़ों के हमने आउट किया सोचिये उनके परिवार वालों पर क्या गुजरी होगी। उनके बच्चों के अंदर विरोध का बिगुल बजना शुरू हो गया होगा। इसी बदले की भावना के उन्माद में यदि वो कल को बंदूक उठा ले तो बड़ी आसानी से उन्हें आतंकी कह दिया जाएगा। 

आखिर क्या मिल गया हमें सीरीज जीतकर? हम मैच जीतें लेकिन न्यूजीलैंड वालों का दिल हार गयें। याद रखिये ये जश्न आनेवाले भयानक मंजर का द्योतक है। मैं देश के युवाओं से अपील करता हूँ की क्रिकेट देखना बन्द कीजिये तथा नरेंद्र मोदी और अमित शाह से सवाल कीजिए।

सवाल कई हैं लेकिन जवाब कोई नहीं।

-- आपका रबीश  कुमार

Saturday, February 1, 2020

आम बजट 2020 ,किसे क्या मिला !

 LIC में सरकार का बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा
2. बैंकों में जमा राशि पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
3. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ का बजट
4. महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28,600 करोड़
5. सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी
6. टैक्स चोरी करने वालों के लिए कड़ा कानून
7. 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
8. महिला-बच्चों के पोषाहार के लिए 35 हजार करोड़
9. प्रदूषित शहरों की हवा शुद्ध करने के लिए 4400 करोड़
10. देश को मिलेंगी 150 नई हाई स्पीड ट्रेनें
कैसा है नया टैक्स स्लैब
0 से 5 लाख तक- 0%
5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
12.50 लाख से 15 लाख-  25%
15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी
अभी कितना है टैक्स स्लैब
मौजूदा समय में टैक्‍स स्‍लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है. इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है.




चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...