वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 का आम बजट पेश किया. इस बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने बजट में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक की आय पर पूरी तरह से छूट दे दी है. यानी पांच लाख तक की आय वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी तरह 5-7.5 लाख रुपये की कमाई पर अभी तक 20% टैक्स पड़ता था. उसको सरकार ने घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15% की गई. इसी तरह 10-12.50 लाख वालों की इनकम टैक्स स्लैब 30% से घटाकर 20% कर दी गई है. 15 लाख से ऊपर की इनकम पर बिना किसी छूट के 30%टैक्स देना होगा. पढ़िए इस बजट की सबसे खास 10 बातें-
LIC में सरकार का बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा
2. बैंकों में जमा राशि पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
3. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ का बजट
4. महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28,600 करोड़
5. सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी
6. टैक्स चोरी करने वालों के लिए कड़ा कानून
7. 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
8. महिला-बच्चों के पोषाहार के लिए 35 हजार करोड़
9. प्रदूषित शहरों की हवा शुद्ध करने के लिए 4400 करोड़
10. देश को मिलेंगी 150 नई हाई स्पीड ट्रेनें
कैसा है नया टैक्स स्लैब
0 से 5 लाख तक- 0%
5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
12.50 लाख से 15 लाख- 25%
15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी
अभी कितना है टैक्स स्लैब
मौजूदा समय में टैक्स स्लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है. इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है.
No comments:
Post a Comment