वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 का आम बजट पेश किया. इस बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने बजट में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक की आय पर पूरी तरह से छूट दे दी है. यानी पांच लाख तक की आय वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी तरह 5-7.5 लाख रुपये की कमाई पर अभी तक 20% टैक्स पड़ता था. उसको सरकार ने घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15% की गई. इसी तरह 10-12.50 लाख वालों की इनकम टैक्स स्लैब 30% से घटाकर 20% कर दी गई है. 15 लाख से ऊपर की इनकम पर बिना किसी छूट के 30%टैक्स देना होगा. पढ़िए इस बजट की सबसे खास 10 बातें-
LIC में सरकार का बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा
2. बैंकों में जमा राशि पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
3. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ का बजट
4. महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28,600 करोड़
5. सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी
6. टैक्स चोरी करने वालों के लिए कड़ा कानून
7. 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
8. महिला-बच्चों के पोषाहार के लिए 35 हजार करोड़
9. प्रदूषित शहरों की हवा शुद्ध करने के लिए 4400 करोड़
10. देश को मिलेंगी 150 नई हाई स्पीड ट्रेनें
कैसा है नया टैक्स स्लैब
0 से 5 लाख तक- 0%
5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
12.50 लाख से 15 लाख- 25%
15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी
अभी कितना है टैक्स स्लैब
मौजूदा समय में टैक्स स्लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है. इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है.
हालांकि कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं जिसके बाद आम लोगों की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी. आइए जानते हैं महंगे प्रोडक्ट्स...
फर्नीचर
आने वाले दिनों में फर्नीचर प्रोडक्ट्स भी महंगे होने वाले हैं. दरअसल, फर्नीचर वस्तुओं पर सीमा शुल्क को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. यानी 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
सिगरेट/ तंबाकू
आम बजट में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि आने वाले दिनों में सिगरेट समेत अन्य तंबाकू प्रोडक्ट महंगे हो जाएं. हालांकि बीड़ी पर शुल्क दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
फुटवियर
फुटवियर आने वाले दिनों में फुटवियर-जूता, सैंडल समेत अन्य प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे. दरअसल, सरकार ने आम बजट में फुटवियर पर सीमा शुल्क में 10 फीसदी का इजाफा किया है. पहले सीमा शुल्क 25 फीसदी था, जबकि अब यह बढ़कर 35 फीसदी हो गया है.
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, PVC और टाइल्स के महंगे होने की आशंका है.वहीं AC,सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न जैसे प्रोडक्ट भी महंगे हो सकते हैं. यही नहीं, इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस भी महंगे हो जाएंगे.
कपड़ा क्षेत्र को लाभ देने के लिए पीटीए पर डंपिंगरोधी शुल्क खत्म किया गया है.न्यूज प्रिंट और हल्के कोटेड पेपर के आयात पर बुनियादी आयात शुल्क को 10% से घटाकर 5% किया गया है. फ्यूज, रसायन और प्लास्टिक जैसे कच्चे माल पर सीमा शुल्क में कटौती की गई है.
No comments:
Post a Comment