गणतंत्र दिवस सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि यह संविधान के सभी मूल्यों के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रस्तुत करने का दिन है। यह दिन है संविधान के सभी मानकों का संवैधानिक नियम के अनुरूप ही संपूर्ण देश में पालन हो इसे सुनिश्चित करने का। यह दिन है संपूर्ण देश को एकता के एक धागे में पिरोने का।
गणतंत्र काा शाब्दिक अर्थ होताा है एक ऐसा राष्ट्र जिसमें राष्ट्रपति या देश का सर्वोच्च नेता जनता के द्वारा चुना जाता है जैसे भारत में सबसे सर्वोच्च पद राष्ट्रपतिि का का होता है जो अप्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा चुना जाता है जबकि ब्रिटेन मैं वहांं का सर्वोच्च पद ब्रिटेन की महारानी या महाराज कााा होता हैं जोकि वंश के आधार पर निश्चित कििया हुआ है । इसलिए ब्रिटेन एक लोकतंत्रर तो है लेकिन गणतंत्र नहींं है।
No comments:
Post a Comment