Friday, February 28, 2020

जब तुम मिलने आओगी ,बोलो क्या कहर बरपाओगी

बोलो तुम क्या करोगी!


तुमने जो वादा किया था मैं निभाने का वक्त आ गया

कहा था मिलने को तो मिलने का वक्त आ गया।

मिलोगी या हर बार की तरह इस बार भी कोई बहाना बना कर चली जाओगी

बोलो क्या करोगी,

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


मैं तुमको लेने आऊंगा या तुम खुद चल कर आओगी

साफ स्पष्ट शब्दों में कह दो

सीधे-सीधे मिलने आओगी या वही पुराने नखरे दिखलाओगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


सीधी सिंपल बनकर आओगी या हाई हील लगाओगे

पूरे कपड़े पहने होगी या कटे-फटे दिखलाओगी

चेहरा सादा सिंपल होगा या मेकअप पोत के आओगी

बोलो क्या सिंगार रचाओगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


कहीं मुझे ले जाओगी या खड़े-खड़े बातें निपटाओगी

गाड़ी वाड़ी लगवाओगी या पदयात्रा  करवाओगी

कुछ मुझे खिलाओगे या खाली पेट ही पूजा करवाओगी

बोलो और क्या कहर बरपाओगी जब तुम मिलने आओगी।।


हाथ थाम के चलोगी मेरा या दूरियां बनाओगी

कदमों से कदम मिलाओगी या न‌ई ताल  सिखलाओगी

कुछ दूर तो हाथ थाम के चल लेना, तड़पता छोड़ मुझे चली जाओगी

फिर ना जाने कब मिलने आओगी।।

और फिर जब तुम मिलने आओगी कुछ नया कहर बरपाओगी।।

बोलो तुम क्या करोगी

जब तुम मिलने आओगी बोलो क्या-क्या कहर बरपाओगी।।


Subhash.. कहत कवि

Sunday, February 9, 2020

Corona-Virus ,All you need to Know


So far near about 1400 people had been killed by the virus throughout the world and America Japan witnessed their citizens to die by the coronavirus and 1716 medical staff who deployed to look after infected people has founded infected by coronavirus.Recently in Kerala 1 student returned from China has been found affected by the coronavirus now he is in dedicated hospitals created by the government to deal with this deadly virus.
What is coronavirus
This coronavirus which is also known as the N-COV Noble Corona. virusThis is a micro organism which is founded in the animals  but it does not cause any harm to animal and human. It means when human eat flesh or any animal then it also comes in our body .sofar it was not harmful for the human as well ,but this coronavirus changed its biological structure and become a deadly virus to human. It was firstly identified in wuhan . This virus causes acute respiratory disease and capable of spreading from person to person. The incubation period ranges from 4 to 14 days, incubation period time from exposure to onset of symptoms.
Symptoms
Symptoms of infection of virus includes fever coughing and breathing difficulties. There is not any vaccine available or antivirus available for this virus and investigation is continue.

Precaution is best cure
Wash your hands frequently

Wash your hands frequently with soap and water or use an alcohol-based hand rub if your hands are not visibly dirty.

Practicerespiratory hygiene

Whencoughingand sneezing, cover mouth and nose with flexed elbow or tissue – discard tissue immediately into a closed bin and clean your hands with alcohol-based hand rub or soap and water.

Practicerespiratory hygiene

When coughing and sneezing, cover mouth and nose with flexed elbow or tissue – discard tissue immediately into a closed bin and clean your hands with alcohol-based hand rub or soap and water.

Maintainsocial distancing

Maintain at least 1 metre (3 feet) distance between yourself and other people, particularly those who are coughing, sneezing and have a fever.

Avoidtouching eyes, nose and mouth

Why? Hands touch many surfaces which can be contaminated with the virus. If you touch your eyes, nose or mouth with your contaminated hands, you can transfer the virus from the surface to yourself.

Ifyou have fever, cough and difficulty breathing, seek medical care early

Tell your health care provider if you have traveled in an area in China where 2019-nCoV has been reported, or if you have been in close contact with someone with who has traveled from China and has respiratory symptoms

youhave mild respiratory symptoms and no travel history to or within China

If you have mild respiratory symptoms and no travel history to or within China, carefully practice basic respiratory and hand hygiene and stay home until you are recovered, if possible.

Asa general precaution, practice general hygiene measures when visiting live animal markets, wet markets or animal product markets

Ensure regular hand washing with soap and potable water after touching animals and animal products; avoid touching eyes, nose or mouth with hands; and avoid contact with sick animals or spoiled animal products. Strictly avoid any contact with other animals in the market (e.g., stray cats and dogs, rodents, birds, bats). Avoid contact with potentially contaminated animal waste or fluids on the soil or structures of shops and market facilities.

Avoidconsumption of raw or undercooked animal products

Handle raw meat, milk or animal organs with care, to avoid cross-contamination with uncooked foods, as per good food safety practices.

Where Coronavirus Came from
it is clear that coronavirus has came from any animal which is eaten by the people of the China especially at wuhua  area of China. Some scientist says that this coronavirus entered into human body from the snakes and other says that it came from the bat.

Effeacts
Death toll and infection 
Till now it is reported that more than 815death has been registered only in China by the infection of coronavirus and more than 40000 infected people has been detected sofar .Death rate of this virus is more than 2% because there are more than 37000 infected people and death toll is more than 814 at this time.
China Japan Thailand Germany United State of America Hong Kong India and other more than 28 countries has been affected by this deadly virus.
Tourism 
After the detection of the coronavirus tourism industry has been affected very drastically mostly the to read industry of the China because of the fear of the coronavirus infection people are avoiding to visit China also government of the many countries has issued advisory to their people to not to visit China. Ships and air travel all are in close watch of government agencies and no one can leave airport or dockyards without screening of the coronavirus test.
Economy
It is estimated that this effect of the coronavirus there would be near about 70 billion dollars loss to the China hence government has stopped many production activities and export import business to stop spreading of the coronavirus. And if we talk about the world it will be more than 130 billion dollar. And the GDP of China will be down bye 1.5 to 2%.
Coronavirus a biological weapon
Present International scenario it's very clear that there is trade war between USA and China USA which is the world's biggest economy with the GDP of more than 20 trillion dollar on the other hand China is the second biggest economy of the world with the size of more than 11 trillion dollar but the growth of China is very fast as compared to the USA economy so there is possibility that there is involvement of American continent Nation to use a biological weapon so that China's leadership in international trade could be compromised.
Corona virus and India
So far there is only one direction of coronavirus which is found in Kerala who was a Chinese student. Recently a team of Indian doctors and a plane of air India taken off to take back Indian person who are living wuhan . And they all are kept in dedicated isolated hospital which is being run by the army forces medical college. India is a highly populated country we need to take very high standard measures stop this spreading of this deadly virus.

Monday, February 3, 2020

Aapka Rabish kumar


लोगों को नकारात्मकता देखने की इतनी आदत हो चुकी है कि हर एक सकारात्मक चीज को भी हर एक जश्न की विषय वस्तु को भी किस प्रकार से नकारात्मकता मैं परिवर्तित किया जा सकता है इसका बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण इस छोटे से व्यंग में छुपा हुआ है।

भले हमने 5-0 से न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया हो लेकिन आज एक बार फिर से हम भारतीय समाज और संस्कार की परिपाटी पर बुरी तरह असफल हुए हैं। जिस न्यूज़ीलैंड के यहां इतने दिन हम मेहमान बनकर रहें, घूमें फिरे, खाया पिया उसे हमने क्या दिया? हमने अपने मेजबान को बर्बरता पूर्वक रौंद दिया। क्या हमारी भूख इतनी बढ़ गई है की सीरीज जीतकर भी आखिरी के दो मैच नहीं हार सकते? देश का युवा इसपर सरकार से सवाल पूछने के बजाय जश्न मना रहा है।

जीत की खुमारी में डूबे हुए लोग भविष्य के भयानक मंजर को नहीं देख पा रहे हैं। जिन गेंदबाज़ों को हमारे खिलाड़ियों ने धोया या जिन बल्लेबाज़ों के हमने आउट किया सोचिये उनके परिवार वालों पर क्या गुजरी होगी। उनके बच्चों के अंदर विरोध का बिगुल बजना शुरू हो गया होगा। इसी बदले की भावना के उन्माद में यदि वो कल को बंदूक उठा ले तो बड़ी आसानी से उन्हें आतंकी कह दिया जाएगा। 

आखिर क्या मिल गया हमें सीरीज जीतकर? हम मैच जीतें लेकिन न्यूजीलैंड वालों का दिल हार गयें। याद रखिये ये जश्न आनेवाले भयानक मंजर का द्योतक है। मैं देश के युवाओं से अपील करता हूँ की क्रिकेट देखना बन्द कीजिये तथा नरेंद्र मोदी और अमित शाह से सवाल कीजिए।

सवाल कई हैं लेकिन जवाब कोई नहीं।

-- आपका रबीश  कुमार

Saturday, February 1, 2020

आम बजट 2020 ,किसे क्या मिला !

 LIC में सरकार का बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा
2. बैंकों में जमा राशि पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
3. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ का बजट
4. महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28,600 करोड़
5. सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी
6. टैक्स चोरी करने वालों के लिए कड़ा कानून
7. 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
8. महिला-बच्चों के पोषाहार के लिए 35 हजार करोड़
9. प्रदूषित शहरों की हवा शुद्ध करने के लिए 4400 करोड़
10. देश को मिलेंगी 150 नई हाई स्पीड ट्रेनें
कैसा है नया टैक्स स्लैब
0 से 5 लाख तक- 0%
5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
12.50 लाख से 15 लाख-  25%
15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी
अभी कितना है टैक्स स्लैब
मौजूदा समय में टैक्‍स स्‍लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है. इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है.




Sunday, January 26, 2020

हम गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं

आज हम भारत का 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं गणतंत्र दिवस मुख्य रूप से भारत के संविधान का निर्माण एवं उसे लागू करने का त्यौहार है। आज के दिन ही 26 जनवरी 1950 को हमने अपने संविधान का निर्माण करने के बाद स्वयं को एवं सभी देशवासियों को इस संविधान को समर्पित किया था अर्थात आज से ही संपूर्ण भारतवर्ष में भारत का संविधान लागू हुआ था। तब से ही हर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में किसी राष्ट्र प्रमुख हो बुलाने की परंपरा रही है इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के प्रमुख मेहमान है।

गणतंत्र दिवस सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि यह संविधान के सभी मूल्यों के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रस्तुत करने का दिन है। यह दिन है संविधान के सभी मानकों का संवैधानिक नियम के अनुरूप ही संपूर्ण देश में पालन हो इसे सुनिश्चित करने का। यह दिन है संपूर्ण देश को एकता के एक धागे में पिरोने का।
गणतंत्र काा शाब्दिक अर्थ होताा है एक ऐसा राष्ट्र जिसमें राष्ट्रपति या देश का सर्वोच्च नेता जनता के द्वारा चुना जाता है जैसे भारत में सबसे सर्वोच्च पद राष्ट्रपतिि का का होता है जो अप्रत्यक्ष रूप से जनता के द्वारा चुना जाता है जबकि ब्रिटेन मैं वहांं का सर्वोच्च पद ब्रिटेन की महारानी या महाराज कााा होता  हैं जोकि वंश  के आधार पर निश्चित कििया हुआ है । इसलिए ब्रिटेन एक लोकतंत्रर तो है लेकिन गणतंत्र नहींं है।

Monday, January 20, 2020

ब्यावरा की घटना का दोषी कौन, समझे धारा 144 को

दिनांक 19 जनवरी 2020को बीजेपी के समर्थन से राजगढ़ के ब्यावरा तहसील में केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के समर्थन में एक शांतिपूर्ण झंडा रैली का आयोजन किया जाना था जिसके लिए काफी दिनों पहले ही प्रशासन के सम्मुख अनुमति हेतु आवेदन दिया जा चुका था। सब कुछ सही था लेकिन अंततः दिनांक 18 जनवरी 2020कि शाम को राजगढ़ कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता के द्वारा ब्यावरा समेत संपूर्ण जिले में धारा 144 लगा दी गई। बावजूद इसके 19 जनवरी के दिन कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण रूप से तिरंगा झंडा रैली का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया। संपूर्ण ब्यावरा तहसील में लगभग 600 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए ताकि किसी प्रकार की हिंसा को होने से पहले ही रोका जा सके।
दिन के लगभग 11:30 बजे लोग इकट्ठे होने लगे ब्यावरा के अंदर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था ताकि धारा 144 के चलते लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से रोका जा सके। आखिरकार प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के अधिकारियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो ही गई। जिसमें जिला कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के द्वारा प्रदर्शनकारियों को थप्पड़ मारने एवं झंडे छीनने की वजह से लोग और भड़क गए।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना इस देश के हर नागरिक को भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 के द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार है। जब तक अति आवश्यक गांव से छीना नहीं जा सकता।
वही सीआरपीसी की धारा 144 यह प्रावधान करती है जहां कलेक्टर या कार्यपालिका अधिकारी को यह प्रतीत होता है कि लोक व्यवस्था एवं लोग शांति को खतरा है तो इन परिस्थितियों में धारा 144 के आदेश जारी किए जा सकते हैं। एवं लोगों को किसी खास प्रकार की गतिविधि से अलग रहने के लिए निर्देश किए जा सकते हैं।
यहां भी इस झंडा रैली को रोकने के प्रयास से धारा 144 लागू की गई थी लेकिन प्रश्न यह उठता है क्या वास्तव में इतनी गंभीर स्थिति थी कि धारा 144 लागू की जाए।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई निर्णय में यह कहा गया है कि धारा 144 का प्रयोग सिर्फ गंभीर एवं विशेष परिस्थितियों में ही किया जाना चाहिए या किसी खतरे की स्थिति को रोकने के लिए ही इसका प्रयोग किया जाना चाहिए
धारा 144 का प्रयोग विधिक विचार की अभिव्यक्ति को शांतिपूर्ण आयोजन को रोकने के उद्देश्य से नहीं किया जाना चाहिए।
धारा 144 का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर किया जाना चाहिए जिससे कि लोगों के अधिकारों को अनावश्यक रूप से दबाया ना जा सके
जब धारा 144 लगाई जाती है तो मजिस्ट्रेट का यह कर्तव्य होता है कि वह लोगों के अधिकारों और उस पर प्रतिबंध के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करें उसके हिसाब से अग्रिम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। 
 बार-बार धारा 144 लगाना प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग माना जाएगा।
धारा 144 को सुप्रीम कोर्ट में या हाई कोर्ट में कभी भी चुनौती दी जा सकती है साथ ही धारा 144 के भी परिस्थितियों में एक बार में 2 महीने से ज्यादा समय के लिए नहीं लगाई जा सकती

ब्यावरा के घटनाक्रम में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं थी की धारा 144 लगाई जाए प्रशासन से अनुमति प्राप्त करके तिरंगे झंडे के तले एक शांतिपूर्ण मार्च प्रस्तावित था ऐसे में धारा 144 को लगाने का कोई औचित्य नहीं था।

Monday, January 13, 2020

who killed 176 passengers of Ukrainian flight

On Wednesday 8 January 2020 Boeing 737 800 took off from Iran International airport to Kiev. That aeroplane had 176 on board member including crew.soon after the take off , it was shot down by missile released by the Iranian air defence system near about 6 a.m . And 17 away from the tirana International airport.

All this pitamah started when mejor general  of Iran ,quasim sulemani was killed by USA on third of the Jan 2020 Buy drone strike in Iraq Baghdad. In the revenge, Iran has done several air strike on the diplomatic centres of the USA in Iran and in Iraq. Since then for the safety purpose the air defence system of the Iran was activated. And when this Ukrainian flight was took off the air defence system of the Iran detected the sharp turning of  the plane and automatically it released two Tor missile which is is developed by the Russia. This attack was done under The servilance of Islamic revolutionary Gourd cops IRGC -army of Iran.

The most important question is who killed all those 176 innocent people?

All this happened only due to vision less action of the USA President Donald Trump. Who is unnecessarly  trying to make a fake unsafe condition for the USA and for the people of the USA. He has nothing to do with the matters of the middle East countries then why he is involving in the  matter of the middle East countries. All International leader must have to find any diplomatic solution for any problem. If major general qasim sulemani of Iran was any kind of the threat to the USA they must have raised this issue internationally. They must have raised this issue with Iran instead of killing him. So the very first accused of the killing of these 176 innocent people is USA or Donald Trump.
we have to keep ourselves very safe from such kind of the repeated actions because earlier in 2014 a plain of Malaysian airline was shot by Russia which was taken off from Malaysia.
Vision less leadership cannot be accepted by any human in the earth. All these vision less people are making this world a hell. If today there is thread to the common people the only reason is the individual greet of the leaders and countries. All these leaders have to think for the development of the world, happy thing about the common issues of the world and to fix them instead of doing such kind of the in humanitarian  activities.

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...