Shri Narendramodi ,प्रधानमंत्री जी, नमस्कार.!! मैं पहली बार ट्वीटर में अकाउंट बनाकर अपना पहला मैसेज ही आपको कर रहा हूँ। क्योंकि आज मुझे देश की काफी चिंता हो रही है। आज सारी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है और विकसित देश भी इसके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। सर.! आपने लॉक डाउन का जो फैसला लिया है में उससे सहमत हूँ क्योंकि आज तो यही एक तरीका है, इससे बचने का। सर.! आज देश इस स्थिति में है कि यहाँ से गलती की कोई गुंजाइश नहीं है और इसके बावजूद हमारे देश में लोगों के द्वारा लॉक डाउन में भी गलती करना देश को एक अंधकार की तरफ ले जा रहा है। प्रधानमंत्री जी.! मैं उस स्थिति के बारे में सोचकर ही बुरी तरह डर जाता हूं और घबरा जाता हूं।
सर.! आप शासन/सरकार में हैं और हमारा देश तभी इस महामारी से बच सकता है जबकि पूर्णरूप से लॉक डाउन का पालन हो अन्यथा इतनी मेहनत का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
सर.! मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूं कि जनता को संभालना राज्य-केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है ,जनता में काफी तेजी से अफवाहें फैल जाती हैं,जैसे कि दिल्ली में आनंद विहार में 28मार्च को हुआ। सर.! मेरा कहना है कि जब तक आप कठोर कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक नियम-आदेश टूटते रहेंगे, इसका उदाहरण दिल्ली का शाहीनबाग का असंवैधानिक धरना भी था। सर.! मैं इसमें जनता का दोष नहीं मानता हूँ बल्कि दोष/कमी उनकी है जो आदेश का पालन नहीं करवा पाए।सर.! यदि आज हालात बिगड़ जाते हैं और देश कोरोना की अगली स्टेज में पहुंच जाता है तब बाद में ये महसूस होगा कि पहले आदेश का कड़ाई से पालन करवा लिया जाता तो आज ये दिन नहीं आता। आपको इसके लिए जो भी कार्यवाही करना पड़े,उसके लिए आप पीछे मत हटिये चाहे वो जिम्मेदार व्यक्ति कोई भी हो। देश की रक्षा का उद्देश्य ही सर्वोपरि होना चाहिए। सर.! मैं आज देश के लिए, देश के लोगों के लिए,देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी चिंतित हूँ।
मैं चाहता हूं कि मेरी यह भावना आप तक पहुंचे, इस उम्मीद के साथ मैं आपको मैसेज कर रहा हूँ।
#जय हिन्द
A responsible citizen
Sanjay dwivedi..
No comments:
Post a Comment