Monday, March 30, 2020

To Respected PM...

Shri Narendramodi ,प्रधानमंत्री जी, नमस्कार.!! मैं पहली बार ट्वीटर में अकाउंट बनाकर अपना पहला मैसेज ही आपको कर रहा हूँ। क्योंकि आज मुझे देश की काफी चिंता हो रही है। आज सारी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है और विकसित देश भी इसके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। सर.! आपने लॉक डाउन का जो फैसला लिया है में उससे सहमत हूँ क्योंकि आज तो यही एक तरीका है, इससे बचने का। सर.! आज देश इस स्थिति में है कि यहाँ से गलती की कोई गुंजाइश नहीं है और इसके बावजूद हमारे देश में लोगों के द्वारा लॉक डाउन में भी गलती करना देश को एक अंधकार की तरफ ले जा रहा है। प्रधानमंत्री जी.! मैं उस स्थिति के बारे में सोचकर ही बुरी तरह डर जाता हूं और घबरा जाता हूं।
सर.! आप शासन/सरकार में हैं और हमारा देश तभी इस महामारी से बच सकता है जबकि पूर्णरूप से लॉक डाउन का पालन हो अन्यथा इतनी मेहनत का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
सर.! मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूं कि जनता को संभालना राज्य-केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है ,जनता में काफी तेजी से अफवाहें फैल जाती हैं,जैसे कि दिल्ली में आनंद विहार में 28मार्च को हुआ। सर.! मेरा कहना है कि जब तक आप कठोर कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक नियम-आदेश टूटते रहेंगे, इसका उदाहरण दिल्ली का शाहीनबाग का असंवैधानिक धरना भी था। सर.! मैं इसमें जनता का दोष नहीं मानता हूँ बल्कि दोष/कमी उनकी है जो आदेश का पालन नहीं करवा पाए।सर.! यदि आज हालात बिगड़ जाते हैं और देश कोरोना की अगली स्टेज में पहुंच जाता है तब बाद में ये महसूस होगा कि पहले आदेश का कड़ाई से पालन करवा लिया जाता तो आज ये दिन नहीं आता। आपको इसके लिए जो भी कार्यवाही करना पड़े,उसके लिए आप पीछे मत हटिये चाहे वो जिम्मेदार व्यक्ति कोई भी हो। देश की रक्षा का उद्देश्य ही सर्वोपरि होना चाहिए। सर.! मैं आज देश के लिए, देश के लोगों के लिए,देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी चिंतित हूँ।
मैं चाहता हूं कि मेरी यह भावना आप तक पहुंचे, इस उम्मीद के साथ मैं आपको मैसेज कर रहा हूँ।

#जय हिन्द
A responsible citizen
Sanjay dwivedi..

Friday, March 27, 2020

LIVE Status of CORONAVIRUS cases in INDIA

INDIA COVID-19 

CONFIRMED [+1] 724
ACTIVE [+1] 658
RECOVERED [+0] 50
DECEASED [+0] 16
27 STATES/UTS AFFECTED
STATE/UT
C
A
R
D
KERALA13712611-
MAHARASHTRA12512113
KARNATAKA555032
TELANGANA45441-
GUJARAT4340-3
UTTAR PRADESH423111-
RAJASTHAN40373-
DELHI362961
PUNJAB3332-1
HARYANA322111-
TAMIL NADU292711
MADHYA PRADESH2019-1
JAMMU AND KASHMIR141211
LADAKH1313--
ANDHRA PRADESH11101-
WEST BENGAL109-1
BIHAR76-1
CHANDIGARH77--
CHHATTISGARH66--
UTTARAKHAND55--
GOA33--
HIMACHAL PRADESH32-1
ODISHA33--
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS122--
MANIPUR11--
MIZORAM11--
PUDUCHERRY11--

Thursday, March 26, 2020

LIVE Status of CORONAVIRUS cases in India

27 STATES/UTS AFFECTED


LIVE STATUS COVID - 19 CASES INDIA




CONFIRMED

[+36]

693

ACTIVE

[+32]

635

RECOVERED

[+2]

45

DECEASED

[+2]

13







STATE/UT
CONFIRMED
ACTIVE
RECOVERED
DEATHS
MAHARASHTRA3125312212
KERALA1181126-
KARNATAKA45545032
TELANGANA3443431-
GUJARAT543541-2
UTTAR PRADESH44243111-
RAJASTHAN2402373-
DELHI13612961
PUNJAB233232-1
HARYANA312011-
TAMIL NADU262411
MADHYA PRADESH520519-1
LADAKH1313--
JAMMU AND KASHMIR11101-
ANDHRA PRADESH1091-
WEST BENGAL11019-1
CHANDIGARH77--
BIHAR2625-1
CHHATTISGARH3636--
UTTARAKHAND55--
GOA33--
HIMACHAL PRADESH32-1
ODISHA22--
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS1111--
MANIPUR11--
MIZORAM11--
PUDUCHERRY11--
TOTAL36693366354513







Monday, March 23, 2020

Corona कैसे फैलता है !

भारत और विश्व के लिए कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है।जहां भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 400 वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा साढे तीन लाख ज्यादा से भी पहुंच चुका है। वहीं भारत में अब तक * वायरस से 8 मौतें एवं दुनिया में 15हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत अभी कोरोना वायरस के संक्रमण क्रम में दूसरे पायदान पर हैं अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो जल्दी यह तीसरे एवं चौथे पायदान भी पहुंच जाएगा आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं-

*कोरोना और लाकडाउन*

राजस्थान के भीलवाड़ा में
केरल के कुछ क्षेत्रों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है।


अच्छी बात यह है कि मध्यप्रदेश में यह स्टेज 1से 2 तक है।


ये स्टेज क्या होती हैं?

पहली स्टेज

विदेश से नवांकुर आया। एयरपोर्ट पर उसको बुखार नहीं था। उसको घर जाने दिया गया। पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 14 दिन तक अपने घर में कैद रहेगा। और बुखार आदि आने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करेगा।
घर जाकर उसने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया।
वह घर में कैद रहा।
यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी।

नवांकुर की मम्मी ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में... मैं गरम गरम् परोस दूं।

नवांकुर ने मना कर दिया।

अगली सुबह मम्मी ने फिर वही बात कही। इस बार नवांकुर को गुस्सा आ गया। उसने मम्मी को चिल्ला दिया। मम्मी की आंख में आंसू झलक आये। मम्मी बुरा मान गयीं।

नवांकुर ने सबसे अलग थलग रहना चालू रखा।

6-7वें दिन नवांकुर को बुखार सर्दी खांसी जैसे लक्षण आने लगे। नवांकुर ने हेल्पलाइन पर फोन लगाया। कोरोना टेस्ट किया गया। वह पॉजिटिव निकला।
उसके घर वालों का भी टेस्ट किया गया। वह सभी नेगेटिव निकले।
पड़ोस की 1 किमी की परिधि में सबसे पूछताछ की गई। ऐसे सब लोगों का टेस्ट भी किया गया। सबने कहा कि नवांकुर को किसी ने घर से बाहर निकलते नही देखा। 
चूंकि उसने अपने आप को अच्छे से आइसोलेट किया था इसीलिए उसने किसी और को कोरोना नहीं फैलाया।
नवांकुर जवान था। कोरोना के लक्षण बहुत मामूली थे। बस बुखार सर्दी खांसी बदन दर्द आदि हुआ। 7 दिन के ट्रीटमेंट के बाद वह बिल्कुल ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आ गया।

जो मम्मी कल बुरा मान गईं थीं, वो आज शुक्र मना रहीं हैं कि घर भर को कोरोना नहीं हुआ।


यह पहली स्टेज जहां सिर्फ विदेश से आये आदमी में कोरोना है। उसने किसी दूसरे को यह नहीं दिया।
*******************************

स्टेज 2-  राजू में कोरोना पॉजिटिव निकला।
उससे उसकी पिछले दिनों की सारी जानकारी पूछी गई। उस जानकारी से पता चला कि वह विदेश नहीं गया था। पर वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। वह परसों गहने खरीदने के लिए एक ज्वेलर्स पर गया था। वहां के सेठजी हाल ही में विदेश घूमकर लौटे थे।


सेठजी विदेश से घूमकर आये थे।उनको एयरपोर्ट पर बुखार नहीं था। इसी कारण उनको घर जाने दिया गया। पर उनसे शपथ पत्र भरवा लिया गया, कि वह अगले 14 दिन एकदम अकेले रहेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे। घर वालों से भी दूर रहेंगे।
विदेश से आये इस गंवार सेठ  ने एयरपोर्ट पर भरे गए उस शपथ पत्र की धज्जियां उड़ाईं।
घर में वह सबसे मिला।
शाम को अपनी पसंदीदा सब्जी खाई।
और अगले दिन अपनी ज्वेलेरी दुकान पर जा बैठा। (पागल हो क्या! सीजन का टेम है, लाखों की बिक्री है, ज्वेलर साब अपनी दुकान बंद थोड़े न करेंगे)

6वें दिन ज्वेलर को बुखार आया। उसके घर वालों को भी बुखार आया। घर वालों में बूढ़ी मां भी थी।
सबकी जांच हुई। जांच में सब पॉजिटिव निकले।

यानि विदेश से आया आदमी खुद पॉजिटिव।
फिर उसने घर वालों को भी पॉजिटिव कर दिया।

इसके अलावा वह दुकान में 450 लोगों के सम्पर्क में आया। जैसे नौकर चाकर, ग्राहक आदि।
उनमें से एक ग्राहक राजू था।


सब 450 लोगों का चेकअप हो रहा है। अगर उनमें किसी में पॉजिटिव आया तो भी यह सेकंड स्टेज है।

डर यह है कि इन 450 में से हर आदमी न जाने कहाँ कहाँ गया होगा। 


कुल मिलाकर स्टेज 2 यानी कि जिस आदमी में कोरोना पोजिटिव आया है, वह विदेश नहीं गया था। पर वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। 
*******************************

स्टेज 3

रामसिंग को सर्दी खांसी बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया, वहां उसका कोरोना पॉजिटिव आया। 
पर रामसिंग न तो कभी विदेश गया था।
न ही वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया है जो हाल ही में विदेश होकर आया है। 

यानि हमें अब वह स्रोत नहीं पता कि रामसिंग को कोरोना आखिर लगा कहाँ से??

स्टेज 1 में आदमी खुद विदेश से आया था।

स्टेज 2 में पता था कि स्रोत सेठजी हैं। हमने सेठजी और उनके सम्पर्क में आये हर आदमी का टेस्ट किया और उनको 14 दिन के लिए अलग थलग कर दिया।


स्टेज 3 में आपको स्रोत ही नहीं पता।

 स्रोत नहीं पता तो हम स्रोत को पकड़ नहीं सकते। उसको अलग थलग नहीं कर सकते।
वह स्रोत न जाने कहाँ होगा और अनजाने में ही कितने सारे लोगों को इन्फेक्ट कर देगा।

*स्टेज 3 बनेगी कैसे?*

सेठजी जिन 450 लोगों के सम्पर्क में आये। जैसे ही सेठजी के पॉजिटिव होने की खबर फैली, तो उनके सभी ग्राहक,नौकर नौकरानी, घर के पड़ोसी, दुकान के पड़ोसी, दूध वाला, बर्तन वाली, चाय वाला....सब अस्पताल को दौड़े। 
सब लोग कुल मिलाकर 440 थे।
10 लोग अभी भी नहीं मिले।
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको ढूंढ रही है।
उन 10 में से अगर कोई किसी मंदिर आदि में घुस गया तब तो यह वायरस खूब फैलेगा।
यही स्टेज 3 है जहां आपको स्रोत नहीं पता।


*स्टेज 3 का उपाय*
14 दिन का lockdown
कर्फ्यू लगा दो।
शहर को 14 दिन एकदम तालाबंदी कर दो।
किसी को बाहर न निकलने दो।

इस तालाबंदी से क्या होगा??

हर आदमी घर में बंद है।
जो आदमी किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आया है तो वह सुरक्षित है।
जो अज्ञात स्रोत है, वह भी अपने घर में बंद है। जब वह बीमार पड़ेगा, तो वह अस्पताल में पहुंचेगा। और हमें पता चल जाएगा कि अज्ञात स्रोत यही है।

हो सकता है कि इस अज्ञात श्रोत ने अपने घर के 4 लोग और संक्रमित कर दिए हैं, पर बाकी का पूरा शहर बच गया।

अगर LOCKDOWN न होता। तो वह स्रोत पकड़ में नहीं आता। और वह ऐसे हजारों लोगों में कोरोना फैला देता। फिर यह हजार अज्ञात लोग लाखों में इसको फैला देते। इसीलिए lockdown से पूरा शहर बच गया और अज्ञात स्रोत पकड़ में आ गया।

*क्या करें कि स्टेज 2, स्टेज 3 में न बदले।*
Early lockdown यानी स्टेज 3 आने से पहले ही तालाबन्दी कर दो।
यह lockdown 14 दिन से कम का होगा।

उदाहरण के लिए
सेठजी एयरपोर्ट से निकले
उनने धज्जियां उड़ाईं।
घर भर को कोरोना दे दिया।
सुबह उठकर दुकान खोलने गए।
(गजब आदमी हो यार! सीजन का टेम है, लाखों की बिक्री है, अपनी दुकान बंद कैसें कर लें)

पर चूंकि तालाबंदी है।
तो पुलिस वाले सेठजी की तरफ डंडा लेकर दौड़े।
डंडा देख सेठजी शटर लटकाकर भागे।

अब चूंकि मार्किट बन्द है।
तो 450 ग्राहक भी नहीं आये।
सभी बच गए।
राजू भी बच गया।
बस सेठजी के परिवार को कोरोना हुआ।
6वें 7वें दिन तक कोरोना के लक्षण आ जाते हैं। विदेश से लौटे लोगों में लक्षण आ जाये तो उनको अस्पताल पहुंचा दिया जायेगा। और नहीं आये तो इसका मतलब वो कोरोना नेगेटिव हैं।

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...