पचाना सीखिए
मेरी बीवी ने आज सब्जी में बहुत ज्यादा मिर्ची एवं नमक बहुत ही कम डाला था मैं बिना कुछ बोले चुपचाप खा गया मेरी बीवी ने आज सब्जी में नमक बहुत कम एवं मिर्ची बहुत ज्यादा डाल दी थी मैंने उससे बोला उसने उसका उत्तर दिया और हमारे रिश्ते में थोड़ी दूरियां बढ़ गई।
यह वह घटना है जो अक्सर हमारे साथ होती रहती है ऐसी बहुत सी घटनाएं हमारे साथ होती हैं जिनके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देना बहुत आवश्यक नहीं होता है फिर भी हम उनके ऊपर बहुत तीखी प्रतिक्रिया दे देते हैं असर यह होता है कि हमारे स्वयं का मानसिक तनाव बढ़ जाता है दूसरे से संबंध तो खराब होते ही हैं। कहने का मतलब यह की ऐसी कोई बात जो आपके किसी अन्य व्यक्ति से या किसी अन्य व्यक्तियों के संबंधों को खराब कर सकती है यथासंभव ऐसी बात को वहीं रोक देना चाहिए।
इसीलिए कहा गया है पचाना सीखिए।
No comments:
Post a Comment