Monday, July 15, 2019

धोनी ले रहे रिटायरमेंट?


धोनी ले रहे रिटायरमेंट?

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार के बाद यह अटकलें बहुत तेज हो गई हैं कि धोनी अब क्रिकेट खेल से संन्यास ले रहे हैं। अभी हाल ही में एक प्रेस वार्ता में जिसमें यह बात सामने आई कि बिना किसी खिलाड़ी के मन को जाने क्यों इस प्रकार की चर्चा मीडिया में चलने लगती हैं। अभी वर्तमान में धोनी बहुत अच्छे फॉर्म में रहे हैं इस पूरे वर्ल्ड कप में जब भी उनकी बैटिंग आई उन्होंने अच्छे से ही परफॉर्म किया है। धोनी के द्वारा इस वर्ल्ड कप में सभी मैचों में खेलते हुए 273 रन बनाए गए यह रन 45 के औसत से और 87 के स्ट्राइक रेट से बनाए गए हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह काबिले तारीफ है। जहां धोनी को सिर्फ मैच के अंतिम पलों में जब ऊपर की बल्लेबाजी नाकाम हो चुकी होती है वहां पर भेजा जाता है, उस दवाव की परिस्थिति में जिस प्रकार से महेंद्र सिंह धोनी खेलते हैं संभवत कोई और खिलाड़ी इस प्रकार से सतत रिजल्ट नहीं दे सकता है और खासकर भारत में तो अभी वर्तमान में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखाई देता। 

कुछ सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2020 में एवं भविष्य की निकटतम क्रिकेट सीरीज में धोनी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। यह देखा गया था कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जब मैच हुआ था तो धोनी  हालांकि वहां पर 31 बॉल में 41 रन बनाए थे लेकिन स्कोर को चेज करने की मन स्थिति से नहीं खेल रहे थे , इस पर सिलेक्टर्स काफी सख्त दिख रहे हैं। एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के द्वारा यहां तक कह देना कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भारत में ना हो के किसी अन्य देश से क्रिकेट खेल रहे होते तो उन्हें काफी दिनों पहले ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया होता।

यह भली-भांति सब जानते हैं कि भारतीय टीम में सिलेक्शन और खिलाड़ियों का ड्रॉप किया जाना कभी भी ट्रांसपेरेंट नहीं रहा है कभी भी ऐसा कोई मापदंड नहीं रहा कि जिस आधार पर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाए , बस सिलेक्टर्स के द्वारा यह घोषणा कर दी जाती है कि यह हमारी टीम होगी। जबकी यहां पर एक ट्रांसपेरेंट  प्रक्रिया होने चाहिए और इन कारणों का भी उचित उल्लेख किया जाना चाहिए कि किस खिलाडी का किन पर और क्यों भारती टीम में सलेक्शन किया जा रहा है और किस खिलाडी का किन-किन कारणों के कारण भारती टीम में रहने के बावजूद भी उसका सेलेक्शन नहीं किया गया है या उससे ड्रॉप कर दिया गया है। यह सर्व विदित है कि bcci के द्वारा जिस टीम का सिलेक्शन होता है वह पुरे भारत का प्रतिनिधित्व करती इसलिए हर भारती नागरिक का इस नाते कि वह इस देश का नागरिक है, यह जानने का हक बनता है कि उसके टीम के खिलाडी किन-किन आधारों पर चयनित किए गए हैं। और किस खिलाडी को किस आधार पर वर्तमान में टीम से ड्राप कर दिया गया है। भूतकाल में ऐसा बहुत हुआ है कि खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है एवं अंत में उन्हें गुमनामी में  सन्यास लेना पड़ता है, जैसे कि वीरेंद्र सहवाग, वह भारतीय टीम के एक लंबे समय तक खेलने वाले प्रमुख खिलाडी रहे अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई लेकिन जब उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया तो कोई कारण नहीं बताए गया एवं बाद ने उनका सलेक्शन नहीं हुआ जिस वजह से गुमनामी में ही उन्हें संयास की घोषणा करनी पड़ी। वह खिलाड़ी जो एक लंबी अरसे तक भारतीय टीम में खेलता रहा भारत के 130 करोड़ जनता का गौरव उसने बढ़ाया, क्या उसे सम्मान पूर्ण विदाई का हक भी नहीं है। अगर कोई खिलाडी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है तो उसे एक सम्मान पूर्वक संयास की घोषणा एवं ऐसी घोषणा के उपरांत bcci के द्वारा एक अच्छा फेयरवेल खिलाडी को जरुरी देना चाहिए। इस प्रकार की प्रक्रिया bcci के द्वारा अनुसरण में लाई जाए इसको सुनिश्चित करना इसकी नैतिक जिम्मेवारी तो सरकार की ही बनती है। धोनी भारतीय क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी है उनको रिटायरमेंट कब लेना है यह आप हम और मीडिया पर नहीं कर सकता यह उन पर ही निर्भर है कि वह कब तक देश का गौरव बढा़ना चाहते हैं। सन्यास लेना उनका अपना निजी फैसला है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...