Sunday, March 28, 2021

आओ तुम्हें रंगीन बना दूं !

रंगों का त्योहार है, बेरंग सी क्यों खड़ी हो,
पास आओ मेरे !
आओ तुम्हें रंगों से सजा दूं।
आओ तुम्हें गोरी से  से रंगीन बना दूं।

थोड़ा सा गाल  पे, थोड़ा सा कान पे
थोड़ा सा तुम्हारे होठों पर अपने होठों से रंग लगा दूं।
आओ तुम्हें रंगों से सजा दूं,
आओ तुम्हें रंगीन बना दूं ।

ऐसी कौन सी बोतल है ,जिसमें तुमसे ज्यादा नशा हो 
मयखाने की हर बोतल फीकी सी लगती है
आओ अपनी थोड़ी सी शराब पिलाकर, मुझे भी शराबी बना दो
रंगों से भरी हो तुम मुझे भी रंगीन बना दो

एक बार जो रंग में मेरे रंग गए तुम, रंग न ये छूटेगा
रंग हमारा पक्का है, तेरा दामन न ये छोड़ेगा।
मैं ,तुम और एक रंगीन दुनिया होगी
तो आओ हम दोनों एक दूसरे को, रंगों से सजा के रंगीन बना दे।
आओ हम एक दूसरे को रंग लगा दे।

Happy Holi




No comments:

Post a Comment

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...