Thursday, October 3, 2019

आज उनकी याद फिर आती है

आज उनकी याद फिर आती है

तुमसे बात करने को जी चाहता है 
तुमसे मिलने को जी चाहता है
हाथों में लेके तुम्हारा हाथ मिलो तक चलने को जी चाहता है क्यों इतने दूर हो तुम
 देख लो आज फिर तुम्हारी याद आती है।

तेरी कदमों को देखा करते थे
तेरे हाथों को निहारा करते थे
नजरें मिलाने की तो हिम्मत न थी 
आंखों में आंसू लिए 
तेरे होठों की तमन्ना किया करते थे
क्यों इतनी दूर हो तुम देख लो 
आज फिर तुम्हारी याद आती है

वक्त भले गुजर गया हो 
लेकिन ठीक वैसे ही, सताती हो तुम 
जैसे बीते वक्त में सताया करती थी
मुस्कुराना तो दूर,  घूर के भी ना निहारा करती थी
दिल तो तुम्हारा भी नरम ही है
 पर ना जाने क्यों पत्थर बन जाया करती थी। 
क्यों इतनी दूर हो तुम
देख लो एक बार फिर तुम्हारी याद आ है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...