Wednesday, August 23, 2023

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग


चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं

बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहले 3 किलोमीटर फिर 2 किलोमीटर फिर 1 किलोमीटर फिर 800 मी जब लैंडिंग मॉडल से इसका एक और पार्ट अलग हुआ । जैसे-जैसे चंद्रमा का विक्रम कैलेंडर चंद्रमा की धरती करीब जा रहा था वैसे-वैसे सांसे बढ़ती जा रही थी मन में डर तो था लेकिन विश्वास इस बार ज्यादा था । कि हम सफलतापूर्वक चंद्रमा की धरती पर लैंड करेंगे, और ऐसा ही हुआ हमने बहुत ही आसानी से चंद्रमा की धरती पर लैंड कर लिया है, किसी भी अन्य ग्रहों की धरती पर लैंड करना सबसे कठिन चरण होता है क्योंकि उस समय लेंडर पर कंट्रोल सेंटर का नियंत्रण नहीं रहता है बल्कि वह स्वतः ही लैंडिंग के लिए पूरी प्रक्रिया और स्थान निश्चित करता है। चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाले हम चौथा देश बन गए हैं और चंद्रमा के साउथ पोल पर जाने वाले हम मात्र इकलौते देश हैं । यह भारत देश के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है, यह वह पल वह कार्य है जिसे हम सब भारतीयों को बहुत गौरवान्वित महसूस कराया है, इसरो को बहुत-बहुत धन्यवाद हमें यह खुशी देने के लिए ।

Monday, April 12, 2021

हमारी आशिकी ...






हमारी आशिकी तो बस इतनी है
तुम रूठो, तो हम तुम को मनाते रह जाए ।
तुम डांटो तो हम सुनते रह जाएं ।
तुम हंसो तो हम तुम्हारी मुस्कुराहट बन जाए ।
हमारी आशिकी तो बस इतनी है कि 
जो तुम्हारी आंखें नम हो, तो हम तुम्हारी आंखों में आंसू बन के बस जाएं ।

क्या नदी , क्या पर्वत , क्या आकाश की ऊंचाई 
क्या समंदर की गहराई
हमारा इश्क तो ऐसा, जिसमें हर दर एक जैसी नजर आए ।

शब्दों के प्यारे जाल बुने
उस जाल में तुमको उलझाए 
हमारी आशिकी तो ऐसी है, जो तुम उलझे उसमें
तो खुद ही तुम को सुलझा जाएं । 

तुम ना कहो हम हां कहें
तुम ना कहो हम हां कहे 
इस हां - ना की लड़ाई में, थोड़ा तुम हंसो थोड़ा हम हंसे 
और बस हंसते ही रह जाएं ।

सोते हैं तो जगाती हो
जागते हुए को सुला देती हो
वैसे तो हम बुद्धू हैं
लेकिन देखो तो जरा,
आशिकी में अपनी हमसे कविता भी लिखवाती हो ।

हमारी आशिकी तो ऐसी है
जिसमें ना सिर्फ तुम हो और ना सिर्फ हम हैं
इस इश्क का दायरा तो ऐसा है ,
जिसमें सारा जहां समा जाए ।

Sunday, March 28, 2021

आओ तुम्हें रंगीन बना दूं !

रंगों का त्योहार है, बेरंग सी क्यों खड़ी हो,
पास आओ मेरे !
आओ तुम्हें रंगों से सजा दूं।
आओ तुम्हें गोरी से  से रंगीन बना दूं।

थोड़ा सा गाल  पे, थोड़ा सा कान पे
थोड़ा सा तुम्हारे होठों पर अपने होठों से रंग लगा दूं।
आओ तुम्हें रंगों से सजा दूं,
आओ तुम्हें रंगीन बना दूं ।

ऐसी कौन सी बोतल है ,जिसमें तुमसे ज्यादा नशा हो 
मयखाने की हर बोतल फीकी सी लगती है
आओ अपनी थोड़ी सी शराब पिलाकर, मुझे भी शराबी बना दो
रंगों से भरी हो तुम मुझे भी रंगीन बना दो

एक बार जो रंग में मेरे रंग गए तुम, रंग न ये छूटेगा
रंग हमारा पक्का है, तेरा दामन न ये छोड़ेगा।
मैं ,तुम और एक रंगीन दुनिया होगी
तो आओ हम दोनों एक दूसरे को, रंगों से सजा के रंगीन बना दे।
आओ हम एक दूसरे को रंग लगा दे।

Happy Holi




Friday, March 12, 2021

करप्शन मेरा धर्म है

धर्म सलिखा है जीवन जीने का, जो उच्च आदर्श हमसे भरा हुआ होना चाहिए। आदर्श ,जीवन को वास्तविक सफलता की ओर ले जाने का, आदर्श ,ना केवल अपने विकास का बल्कि संपूर्ण समाज ,देश और विश्व के विकास का, आदर्श ऐसा जिससे ना केवल इस वर्तमान पीढ़ी को लाभ हो बल्कि भविष्य की आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिल सके, आपस में प्रेम भाईचारा ,एक विकासशील स्वस्थ बुद्धि समाज का निर्माण, यह प्रेरणा हमें धर्म से ही मिलती है।

पूरी दुनिया भर में 4200 से भी ज्यादा धर्मों को मानने वाले लोग हैं ,अगर हम भारत की बात करें तो भारत में हिंदू ,मुस्लिम ,ईसाई ,सिख ,जैन बुद्ध , पारसी यह कुछ प्रमुख धर्मों के मानने वालों की संख्या अधिक है। भारत के संविधान में भी आर्टिकल 25 में धर्म एक आवा‌‌ध स्वतंत्रता है, ऐसी व्यवस्था की गई है। संविधान धर्म को व्यक्ति का मौलिक अधिकार मानता है एवं इसे संविधान में हर व्यक्ति की व्यक्तिगत विचारधारा है ,ऐसे रूप में स्थापित किया गया है। अगर हम एक उदाहरण के रूप में समझे तो जैसे हिंदू धर्म हमें विभिन्न प्रकार की शीलो को सिखाता है जन्म से मरण तक हिंदू धर्म मानने वाले व्यक्ति का जीवन 16 संस्कारों से सजा होता है। गर्भाधान प्रथम संस्कार होता है वही मृत्यु और मरणोपरांत किया जाने वाला संस्कार अंतिम संस्कार माना गया है।  इन दोनों के बीच जीवन किस प्रकार से जिया जाए इसकी व्यवस्था हिंदू धर्म बहुत ही विस्तृत रूप में करता है। इसी प्रकार हर धर्म में जीवन के प्रारंभ से लेकर मृत्यु तक विभिन्न प्रकार के आचरण व व्यवहारों की व्यवस्था की गई है।धर्म का प्रभाव व्यक्तिगत सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर भी बहुत ही विस्तृत रूप से पड़ता है।

भारतीय संविधान किसी विशेष धर्म की बात नहीं करता बल्कि देश के हर नागरिक द्वारा समान आचरण की अपेक्षा करता है।भारतीय संविधान से ही बहुत सारे कानूनों का एक सेट बना दिया जाता है जिसे अगर कोई व्यक्ति नहीं मानता या उसका उल्लंघन करता है तो दंड का भागीदार होता है ।बावजूद इसके भारत में अनगिनत लोग ऐसे कानूनों का जानबूझकर उल्लंघन करते हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उसी मानसिकता दूषित होती है और यही दूषित मानसिकता कहलाती है करप्शन। और  यही करप्शन भारत में एक नए धर्म के रूप में स्थापित हो चला है। एक प्राइवेट सिविल व्यक्ति जोो अपने व्यक्तिगत काम को करनाा चाहत है उसेेे अपने काम को करने केे लि बहुत सारे लोगों को रिश्ववत तक देनी पडती है। जब कि अगर सरकार किसी भी काम को करनाा चाहती है तो यहांं पर सरकारी विभाग के एक छोटे कर्मचारी से लेकर उस विभाग के प्रमुख एवं मंत्री तक को किए गए काम की रिश्वत एक निश्चित प्रतिशत केेे रूप में दी जाती है । और इसे प्राप्त्त्त्त करने वाला व्यक्ति बड़े ही गर्व से  अपना हक मानते हुए प्राप्त करता है एवंं ना मिलने पर अपने सरकारी दायित्वों से दूर होो जाता है तथा जिस व्यक्ति से उसे ,ऐसे रिश्वत प्राप्त करनी है उसके प्रति भांति भांति के   षड्यंत्र   की रचना करना प्रारंभ कर देता है।
आज जरूरत है देश को इस कमीशन रूपी करप्ट मानसिकता से बाहर आने की , शायद इससे बाहर आना यही हमारे लिए भविष्य के विकास के द्वार खोलेगी ।


        


Thursday, November 5, 2020

Lost and Found

Humid, moisture laden sea breeze of Goa, welcomed me as I stepped out of the flight which I boarded from Mumbai just to meet my friend who is a famous book writer. And being a journalist, I wanted to interview her for her recent success. We first met at the events of India Today Conclave, where her new book was promoted and I happened to like the concept of her book and now that book has become a best-seller in the country. Hence I am on my way to her home, this would be my first visit at her place and I want to know more about her lifestyle.

After one and a half hours of drive from airport, finally we could locate her house. It is much isolated, but the view of the sea is aesthetic. The Horizon looks beautiful; maybe nature has played a vital role in shaping her thoughts, which she would pour out in her work. But this place is quite remote, thankfully my hotel is at Calangute. Goa has always been close to my heart and I know many places where one can enjoy and relax but this place? I cannot survive at such an isolated place. 

“Hello, I am Radhika, I have come from Mumbai… I am a friend of Ivanka… I am here for an interview” I told her, she must be the maid. This woman looks forlorn. 

“Come in” she said, I followed her

“Please have a seat, Ivanka must be getting ready” said the woman

“May I know who you are?”

“I am her sister, we live together” she said, she has a sister, must ask some questions to her as well.

“Oh hi, please to meet you”

“Would you mind if I ask, how do you feel about your sister’s success?” I asked her.

“I don’t feel much about anything” She said, that is a weird answer. Is she crazy or is she jealous?

“Are you a writer too?” I asked her again but she said nothing just nodded, which implied no.

“Is this an ancestral house?” I asked her.

“Yes, we all were born here, we all die here” she said, she is now giving me some chills. Why artists  are surrounded by eccentric people? But she left; maybe she will bring something to eat. Just then Ivanka stepped down, she looks pretty but it seems, she is shy natured.

“Hi Radhika, how are you?” Ivanka asked, I was mesmerized by her charm. The fame is actually making her look beautiful. But why does she live in this house?

“I am fine and congratulations for your good work; I must say your work is much acclaimed now” I said.

“Thank you, so much, how was your flight, please sit, I ll make coffee for us” and she left for the kitchen.

“WILL YOU come out with me to see the backyard” said Ivanka’s sister, who suddenly materialized and scared the hell out of me.

“Oh… sure”

“You have graves in your backyard” I asked her, it was really spooky.

“Yes, this is our ancestral house, those are our grand parents' and two over there are our parents’” she said

“What about this one” I asked, pointing at the grave which was at the corner, but Ivanka called us for the coffee so we went back.

“Do you like Sea Food” asked Ivanka, I nodded yes.

“You have got a lovely house, how old is this house?” I asked.

“Oh yes, my Grandparents lived here, then my parents and now I live here” Ivanka said.

“Yeah I have seen the graves at the backyard, but what about the one which is at the corner?” I asked

“Probably, that would be the grave of some servant…I myself had asked this question to my father when he was alive. I was a kid and I was curious, but he would always say that she was very close, but never answered properly and then I grew up and lost all the curiosity” Ivanka said.

I thought of starting some conversation focusing on her work “So, this is clear that the sea, the horizon and the natural beauty made you such a nice writer, what else inspired you?”

“Most part of this question you have already answered, but apart from this my hobby to read a lot and my trust on my dreams, help me to write well” she said.

“How do dreams help you?” I asked

“ Oh well, that is your sub-conscious speaking to you and I believe it helps me a lot to write well, Plus I think, when you live all alone you really listen to yourself quite better”

“You said you live alone, what about your sister” I asked.

“Who sister?” she asked.

“your sister” I said, I looked around she was nowhere. Where is she?

“I am the only daughter of my parents” Ivanka said.

“May be she is your cousin then”I said.

“I live all alone” She repeated.

“But your sister opened the door, she took me to the backyard” I said.

“ The door must be left opened by the maid, but she has left already. You must be tired of the journey, Let me cook something for you, you will feel better” she said and left immediately for kitchen.

Curiosity took over my mind, I have to find out. “Who was this lady that took me to the backyard?” I decided to stay back that night with Ivanka. I cancelled my booking at the hotel. And when Ivanka was busy with her domestic work, which she likes to do on her own, I asked her if I could see her childhood photographs “which could be printed with the interview”, I explained her. But at least I could find some hints about that lady in the old photos. She gave me a big but old album. She never takes it out it seems. So I started searching for some hints. Nothing I could find. “Wait, what is this?” There was a letter stuck behind a  picture. It says, Ivanka had a non- Identical twin, who died of jaundice when she was 3 months old. Did Ivanka know about this? I took the letter to her and she was beyond shock when she read it. The one extra grave is of her twin sister’s. 

Suddenly there was a change in her expressions and she fell unconscious. I moved  forward to support her and immediately a figure came out to support. It was her sister. It was baffling. “You don’t exist” I said. “Help me to take Ivanka to her bed” she said.

By now it is clear that she is a living person not dead. I was completely losing my mind but Ivanka’s sister explained that the grave outside is of their third sister, they were triplets and Ivanka is the youngest of them. But after a few minutes of her birth, their mother died and after three months their sister died of Jaundice. Their father developed a psychological disorder and blamed Ivanka for her mother’s death. A few years back Ivanka developed a mental condition where she completely ignored the presence of her living sister, for whom she has developed an immense hate because of a troubled childhood, following a self encapsulation in an isolated world. Somehow she has suppressed all her memories of her sister though she enjoys the company of a few trusted friends who know her condition and motivated her to write books. It is beyond the capacity of our thinking, but yes whatever she writes in her book, she lives it and people think that it is creatively imagined by the author…     








 


  

Sunday, October 18, 2020

how you loose your focus

focus is the key of succes .the person who have good fucus skill he can achieve many goal in life .it become very easy to get every thing you want to get. so make your all life a focus ful life ,bhagati Zindagi is strating series of the FOCUS .it will be published one by one and also we will be covering your question and answers regarting this life chanding isse 

FOCUS 
 So here first of all i am going to tell you . the key of the focus is  the empty mug it means you need to have a ming without any stress, a ming in a relax condetion , you need to learn that stress is the part of the life and you dont have to bother of it. stress comes and go . if our mind is stress free . you got the first key to make your life a HEAVEN.

Thursday, July 23, 2020

100 साल कैसे जिये


100 साल कैसे जिए

इस दुनिया में हर व्यक्ति कभी मरना नहीं चाहता, मनुष्य के दिमाग में हमेशा ही इस बात का कुतूहल रहा है कि कोई ऐसी दवाई मिल जाए जिससे वह कभी मरे ही नहीं। हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार जब देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र का मंथन किया था तब उस मंथन से एक कलश में अमृत निकला था। और कहा जाता है कि उसी अमृत का पान करने के बाद देवता अमर हो गए थे।


आज भी मनुष्य अमर होना चाहता है सदियों से वह इस कोशिश में लगा हुआ है लेकिन सफल नहीं हो पाया है  l जो व्यक्ति इस धरती पर पैदा हुआ है उसे एक ना एक दिन तो मरना ही है l कुछ लोग बहुत छोटा सा जीवन जी पाते हैं ,किसी बीमारी या फिर किसी आकस्मिक घटना के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है जबकि कुछ लोग 100 से ऊपर साल तक की लाइफ जी जाते हैं।


आज के इस लेख में आप को मैं यही बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से किन किन उपायों से आसानी से 100 साल तक की जिंदगी स्वस्थ रहते हुए जी सकते हैं।


नंबर 1 मोटापा - शास्त्रों में एवं मेडिकल साइंस में मोटापे को विभिन्न प्रकार के रोगों का घर कहां गया है यानी कि जिस व्यक्ति का वजन उसके शरीर के अनुपात से ज्यादा होता है उस व्यक्ति के लिए कई प्रकार की बीमारियों से घिर जाने का खतरा हमेशा बना रहता है ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति का लंबा जीना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मोटापे को नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है।

मोटापे को नियंत्रित करने के दो कारगर तरीके हो सकते हैं

पहला संतुलित कम एवं पोषक आहार लें

दूसरा नियमित व्यायाम करें

इन दोनों ही तरीके से आप अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं


नंबर 2 कम भोजन करें , अक्सर देखा गया है कि जब हमें भूख लगती है तो हम आवश्यकता से ज्यादा भोजन कर लेते हैं जिस वजह से शरीर का मोटापा बढ़ता है एवं हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।  लंबा जीने के लिए आहार को नियंत्रित करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए कारगर उपाय यह है कि आप भरपेट खाना ना खाएं बल्कि 80% भोजन को ही लें बाकी 20% पेट खाली रहने दे इसके लिए आप छोटा सा उपाय अपना सकते हैं।

आप जितना भोजन लेते हैं थाली में उतना ही भोजन ले शर्त यह है कि आपको बहुत ही धीरे-धीरे खाना है साथ ही भोजन के कौर भी बहुत छोटे रखने हैं इस प्रकार आपको 20 मिनट तक अपना भोजन खत्म नहीं करना है ।20 मिनट बाद आपके दिमाग को यह संदेश जाएगा कि आपका पेट भर गया है और आप यह महसूस करेंगे कि अब आपको और खाने की इच्छा नहीं है। इस प्रकार अगर आप 20 से 25 मिनट तक धीरे-धीरे भोजन करते हैं तो आप अपने भोजन की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं।


नंबर 3 मध्यम उपवास इसका मतलब यह है कि आप 12 से 16 घंटे कुछ ना खाएं यह समय रात को 8:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक या सुबह 10:00 या 12:00 बजे तक हो सकता है ,क्योंकि इस समय आप 6 से 7 घंटे तक आराम करते हैं उसके बाद भी आप कुछ घंटे निकाल कर 12 से 16 घंटे का उपवास प्रतिदिन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप एक लंबी आयु जी पाएंगे साथ ही आप का पाचन तंत्र अच्छा हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है वह इस विधि को इस्तेमाल ना करें।


नंबर 4 कम चीनी का इस्तेमाल चीनी को साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है। अगर आप चीनी खाना बंद कर दें तो आप देखेंगे आपके शरीर में ज्यादा ऊर्जा है, आपका वजन कम हो गया है, एवं साथ ही आपके चेहरे एवं शरीर पर अच्छी चमक है।


नंबर 5 आंतों में पाए जाने वाले  बैक्टीरिया को बढ़ाएं, इसके लिए आपको अपने आहार में खमीर वाले खाद्य पदार्थों को जैसे कि दही, इडली डोसा आदि को शामिल करने की आवश्यकता है साथ ही याकुल्ट की कुछ बूंदे भी आप पी सकते हैं। आपकी आंखोंं मे इन अच्छे बैक्टीरियाा की संख्याा बढ़ने पाचन आसानी से हुआ करेगा।


नंबर 6 मांसाहार ,जो लोग अधिक मात्रा में मांसाहार का सेवन करते हैं उन्हें यह नियंत्रित करने की आवश्यकता है ।रेड मीट यानी कि बकरे का मांस या किसी अन्य बड़े जानवर का मांस खाने की आदत को तो छोड़ देना चाहिए ।हो सके तो वाइट मीट यानी की मछली जिसमें ओमेगा की मात्रा होती है का हफ्ते में एक या दो बार सेवन करें एवं ज्यादा से ज्यादा शाकाहार भोजन करें


नंबर 7 फलियों का सेवन, जैसे मूंगफली, मटर ,सोयाबीन, खड़ी मूंग, चना आदि, में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व जैसे की  प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट विटामिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं


नंबर 8 तैयार खाद्य पदार्थ या ऐसे खाद्य पदार्थ जो फैक्ट्रियों में बन जाने के बाद उनको पैक करके महीनों तक स्टोर किया जाता है ,को खाने से बचे ।इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हमेशा ताजा भोजन ही करें।


नंबर 9 मेडिटेरियन डाइट का सेवन करें यानी की प्रचुर मात्रा में सलाद जिसमें हाई फाइबर हो ,अनाज और ऑलिव ऑयल का उपयोग करें, दूध एवं दूध से बने प्रोडक्ट का कम उपयोग करें मीट का उपयोग भी कम करें।


नंबर 10 अच्छे वसा fat का सेवन करें -वसा शरीर के लिए एक आवश्यक तत्व है यह फलियों में, मछली में, ऑलिव ऑयल एवं कोकोनट ऑयल में मिलता है।


नंबर 10 लोकल आहार लें यानी कि पेड़ से तोड़े जाने के बाद किसी भी फल या सब्जी को 24 घंटे के अंदर उपयोग में ले उसके बाद खाने से उसकी गुणकारी क्षमता कम हो जाती है। जिस क्षेत्र में जो पाया जाता है उसे ही ताजा इस्तेमाल करें।


नंबर 11 नमक का बहुत कम उपयोग करें , एक वयस्क व्यक्ति को दिन भर में एक छोटे चम्मच यानी कि 6 ग्राम से ज्यादा नमक नहीं लेना चाहिए। जबकि हम अनजाने में ही पैक के हुए पदार्थ एवं नमकीन चिप्स आदि से दिन भर में इससे ज्यादा नमक खा जाते हैं। अतः बाहर के फास्ट फूड एवं पैक्ड फूड से बचें


 नंबर 12 शराब का सेवन ना करें शराब का सेवन एक हफ्ते में तीन बार से ज्यादा ना करें ,हो सके तो प्रतिदिन एक गिलास रेड वाइन का सेवन किया जा सकता है ।अगर आप पूर्ण रुप से शराब के इस्तेमाल को रोक दें तो इससे अच्छी और कोई बात नहीं।


नंबर 13 चाय एवं कॉफी का कम इस्तेमाल ,इन पदार्थों का इस्तेमाल दिन में एक या दो बार ही करना चाहिए हो सके तो ना करें। इनके इस्तेमाल करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है एवं आपका पानी पीने का मन नहीं करता। एवं शरीर मेंेें पानी की कमी सेेेेेेे कई प्रकार के रोग हो सकते हैं।


नंबर 14 पानी अगर आप 100 साल जीना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण है कम से कम 3 लीटर प्रतिदिन पानी का सेवन करें। एक साथ पानी ना पिए दिन भर में थोड़ा-थोड़ा करके 3 मीटर तक पानी आप आसानी से पी सकते हैं।


नंबर 15 नियमित व्यायाम एक्सरसाइज का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। व्यायाम करने से शरीर के अंगों में ताकत बनी रहती है मसल स्ट्रांग रहती है जिससे उसकी लाइफ में बढ़ जाती है। साथी  ही  साथ मेडिटेशन भी करना चाहिए और आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीते हैं तो 10 से 15 साल आपकी लाइफ यूं ही आगे बढ़ जाती है।


तो इन उपायों से आपका जीवन एक अच्छी शैली में बध जाएगा 

उनसे थी आप 100 साल से ज्यादा जी पाएंगे।

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...