Saturday, July 18, 2020

तुम साथ खूब निभाती हो

तुम याद बहुत मुझे आती हो, बहुत मुझे हंसाती हो
तुम दूर मुझसे रहती हो पर साथ खूब निभाती हो।

आती जाती हो यादों में, सांसो की खुशबू बन जाती हो
हाथ मेरा पकड़ के तुम, जाने कहां कहां ले जाती हो 
कैसे मैं बताऊं तुझको साथ तेरा कितना प्यारा है
तेरे बिन जीवन में चहुंओर अंधियारा है।

सताती हो मीठी बातों से, क्रेजी हूं मैं थोड़ी सी,बुरा न मानो कहती हो।
हंसती हो दूर खड़ी होकर, पर अंदर से, मेरे लिए ही मरती  रहती हो ।।

आंखों में तेरे ही सपने लेकर, उठता बैठता सोता जागता हंसता रोता खाता पीता।
तेरे ही सपनों में जीवन जीता, और न मुझको कुछ आता है,
प्यार तेरा मुझसे और न जाने क्या-क्या करवाता है ।।

कौन कहेगा मैं जिंदा हूं, सांसे तो तुमसे चलती हैं ।
दिल की धड़कन नाम है तेरे, मेरे दिल में ही तू रहती है ।।

दूर ना मैं तुमसे जाना चाहूं , इसलिए यादें बनकर तुम आती हो
प्यार तो ये तुम्हारा देखो, साथ निभाने को मेरा, सपनों से निकलकर मेरे पास तुम चली आती हो।
दिखती नहीं किसी को तुम, हाथ थाम के चलती हो
जब भी याद में करता हूं, तुम सपनों से निकलकर पास मेरे आ जाती हो।।

तेरी यादों में जिंदा हूं, बंदा हूं, शर्मिंदा हूं
जो मैं तेरे पास नहीं
तेरे सपनों की दुनिया में ,जो मैं तेरे साथ नहीं ।।


1 comment:

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग

चंदा मामा दूर के नहीं अब चंदा मामा टूर के हो गए हैं बड़ा ही भावुक समय था चंद्रयान को चंद्रमा की धरती पर लैंड करते हुए देखना, पहल...